Realme 12 Pro 5G Specifications | कब हुई रिलीज जाने पूरा Features

Realme 12 Pro 5G Release Date

Realme 12 Pro 5G : यह मोबाइल 29 जनवरी दोपहर 12:00 इंडिया में लांच हुई थी Realme ने Realme 12 Pro और Realme 12 Pro प्लस दो मॉडल में लांच किया है और इस फ़ोन के तीन वेरिएंट लांच किए है पहले वेरिएंट है 8GB रैम और 128gb स्टोरेज के साथ और दुसरा वेरिएंट है 8gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ और तीसरा वेरिएंट है 12gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ आता है यह मोबाइल तीन कलर में आता है, Submarine Blue, Navigator Beige, Explorer Red. बात करें इस फोन की वजन की तो 190 ग्राम है इस स्मार्टफोन का लेंथ है 161.47mm और width है 74.02mm.

Realme 12 Pro 5G Full phone specifications

  • Operating system : यह मोबाइल Android 14, Realme UI 5.0 के साथ आता है इसमें Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm) का चिपसेट दिया गया है जो की 4nm का है साथ ही में Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55) का CPU दिया गया है और साथ ही में GPU Adreno 710 के साथ आता है
Realme 12 Pro 5G 2
Realme 12 Pro 5G 1

32MP Telephoto Portrait Camera Technology

  • Camera Technology : इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है 50MP 50 MP, f/1.8, 26mm (wide), 1/2.0″, PDAF, OIS कैमरा दिया गया है दूसरा 32 MP, f/2.0, 47mm (telephoto), OIS, 2x optical zoom दिया गया है, 8 MP, f/2.2, 16mm, 112˚ (ultrawide) अल्ट्रा व्हाइट एंगल दिया गया साथ ही HD फ्लैशलाइट दिया गया है और 4K HD रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है
Camera Technology

Battery & Charger | बैटरी और चार्जर

  • इस मोबाइल में 5000mAh Massive Battery दिया गया है साथ ही 4880mAh (min) Battery Capacity है, 67 W का एडेप्टर चार्जर दिया गया है और USB टाइप C के साथ आता है यह 67W SUPERVOOC Charge चार्ज होता है

Realme 12 Pro 5G Design | डिज़ाइन और डिस्प्ले

Realme के इस फोन में 120Hz Curved Vision Display आता है बात करे स्क्रीन साइज 17.02cm (6.7inch)दिया गया है रेगुलेशन 2412*1080 FHD+ फुल एचडी प्लस का सपोर्ट है Screen-to-body Ratio: 93% दिया है Refresh Rate: Up to 120Hz दिया है बात करे Brightness Adjustment: की तो 20,000 Level Brightness दिया गया है बात कर कलर की तो 1.07 बिलियन कलर्स दिया है Protection ग्लास की तो Double-Reinforced Glass क्लास दिया गया है

Realme 12 Pro 5G Ram & Storage

यह स्मार्ट फोन 3 वेरिएंट में आता है पहले वेरिएंट है 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ और दुसरा वेरिएंट है 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ और तीसरा वेरिएंट है 12gb रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है

Realme 12 Pro 5G Network & Connectivity

Realme 12 Pro 5G मैं Dual 5G मोड का सपोर्ट है साथी में वाई-फाई 2.4/5GHz Wi-Fi का सपोर्ट दिया गया है ब्लूटूथ की बात करें तो 5.2 दिया गया

Gaming Performance

गेम खेलने के लिए 3D VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो कि मोबाइल को हिट होने से बचाता है और आपके गेमिंग परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *